Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

रांची में मटका खेलते 18 गिरफ्तार, नशीला पदार्थ बरामद

रांची : एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड स्थित शरीफ होटल के पीछे एक मकान में बड़े पैमाने पर मटका चलाया जा रहा है, साथ ही वहां नशीला पदार्थ का धंधा भी चल रहा है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना मिलने पर रांची के सीनियर एसपी ने सिटी एसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी के साथ पीसीआर व लालपुर पुलिस को शामिल किया गया। टीम ने शरीफ होटल की गली को पूरी तरह से घेर कर अचानक छापेमारी की, इस छापेमारी में मौके से 18 मटकाबाज पकड़े गए।

पुलिस टीम ने जिस घर में मटके का खेल चल रहा था, वहां तलाशी अभियान चलाया तो वहां भारी मात्रा में नशीला कैप्सूल भी बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने मटका खेलाने का दर्जनों सामान भी जब्त किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चार लोग ऐसे भी हैं जो मटका खेल कराते थे। मनोज कुमार गुप्ता, एखलख अहमद, मोहम्मद नौशाद, शेरू अंसारी, अरबाज अंसारी, मोहम्मद इमरान, अमित मुंडा, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद साकिब, रिजवान खान, पवन कुमार डे, दिल अफरोज आलम, आतिफ आफताब, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद राजू शामिल है।

राजधानी रांची में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मटकाबाजों के खिलाफ है। इस मामले में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हालांकि इस छापेमारी में पुलिस को नशा तस्करों का भी लिंक मिला है। पुलिस ने जहां छापा मारा वहां से लोगों को नशीला पदार्थ भी बेचा जा रहा था। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में नशीला कैप्सूल भी बरामद किया है।