Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

बूढ़ा पहाड़ से फिर मिले 12 केन IED बम, किया गया नष्ट

गढ़वा : नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले बुढ़ा पहाड़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों को खदेड़ने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। सर्च ऑपरेशन भी जारी है। इस बीच गुरुवार को एक बार फिर नक्सलियों द्वारा सर्च ऑपरेशन चला रहे जवानों को निशाना बनाने के लिए रखे गए 12 केन आईआईडी बम पुलिस की गिरफ्त में आ गये, अन्यथा भारी नुकसान की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।

एसपी अंजनी कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बूढा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 आईईडी विस्फोटक मिले हैं। इससे पहले शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस बल ने 120 आईईडी बरामद किया था। तलाशी अभियान में आईईडी के अलावा नक्सली साहित्य, आपसी संवाद के लिए इस्तेमाल होने वाले वायरलेस सेट, बड़ी मात्रा में नक्सलियों की वर्दी भी बरामद हुई थी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस के मुताबिक, इससे पहले 31 अक्टूबर को 200 आईईडी बरामद किए गए थे। बुढ़ा पहाड़ में सीआरपीएफ की 172 और 62 बटालियन, झारखंड जगुआर और कोबरा 203 बटालियन का संयुक्त अभियान चल रहा है।

19 अक्टूबर को तलाशी अभियान के दौरान दो ग्रेनेड, 51 आईईडी और अन्य विस्फोटक बरामद किए गये थे।

वहीं, 18 अक्टूबर को 22 आईईडी, दो वायरलेस सेट, डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी थी। पुलिस ने कहा कि अभियान में लगी पुलिस बल को जरा सी चूक से भारी नुकसान हो सकता था।