Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

चंदवा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 11 रक्त योद्धाओं ने किया रक्तदान

चंदवा : प्रखंड क्षेत्र के नगर हाई स्कूल परिसर में स्वयंसेवी संस्था निष्ठा फाउन्डेशन के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मो शोयेब, कुमार नवनीत, अरूण उरांव, तपेंसे गिरी, मेदांत अग्रवाल, शाहरुख खान, संजीव कुमार, अजय उरांव, अमीत शाही समेत दर्जनों रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

कार्यक्रम का आयोजन को लेकर संस्था सचिव चंद्रभूषण केसरी मंटू ने बताया कि आसन्न समय में जिले में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया।

आगे बताया कि उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक प्रयास से ब्लड बैंक लातेहार को रक्तदान वाहन उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद मोबाइल वाहन के माध्यम से जिले में यह पहला आयोजन है। मोबाइल वैन के प्रति रक्तवीरों के लिए सुखद अनुभूत रहा। शिविर के आयोजन में हिण्डालको इण्डिस्ट्रीज चकला कोल माइन्स का सराहनीय योगदान रहा।

शिविर में मुख्य रूप से हिण्डालको सीएसआर हेड सुश्री लोपा मुद्रा मिश्रा, चंदन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं रक्त संग्रह में ब्लड बैंक लातेहार के कुशल तकनीशियन विनय कुमार के साथ चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सक डॉ, लैब टैक्निशियन रवि कुमार, एएनएम कमला कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *