Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: स्टेट कैडर के 10 आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन

Jharkhand IIPS promotion

रांची : स्टेट कैडर के 10 आईपीएस को मिला प्रमोशन गृह कारागार आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गृह कारागार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आठ आईपीएस को पे मैट्रिक्स के जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे स्केल लेवल 12 में प्रोन्नत किया गया है। दो आईपीएस को पे मैट्रिक्स के सीनियर टाइम स्केल पे स्केल लेवल 11 में प्रमोशन मिला है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

10 आईपीएस में से आठ आईपीएस को पे मैट्रिक्स के लेवल 12 के पे स्केल में प्रमोशन मिला है। इसमें 2011 बैच के चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लाकड़ा शामिल हैं। इनमें 2014 बैच के आशुतोष शेखर, पीयूष पांडेय, प्रभात कुमार और अमन कुमार के नाम शामिल हैं।

इन सभी आईपीएस को प्रोन्नति देते हुए गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि इन्हें उपलब्ध कराये गये प्रशिक्षण के अगले स्लॉट में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज 3 को पूरा कर लें। इस प्रमोशन के बाद पदाधिकारी की मौजूदा पोस्टिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

10 आईपीएस में से दो आईपीएस को पे मैट्रिक्स के लेवल 11 के वेतनमान में प्रमोशन मिला है। इसमें 2013 बैच की प्रियंका मीणा और 2015 बैच के श्रीकांत सुरेशराव खोत्रे शामिल हैं। इन दोनों आईपीएस के प्रमोशन के बाद इनकी मौजूदा पोस्टिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Jharkhand IIPS promotion