Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखंड: बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जेल

झारखंड की जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को करमाटांड थाना क्षेत्र से दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी साइबर ठग करमाटांड थाना क्षेत्र के अलावा देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस संबंध में साइबर थाने में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार, नारायणपुर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक विश्वनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों को ताराबहाल, रिंगोंचिंगो और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड में छापामारी की। इस दौरान कुल 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साइबर ठग भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार साइबर ठगों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव के सब्बीर अंसारी, रामजान अंसारी, ताहीर अंसारी, हेठ करमाटांड़ गांव से प्रमोद कुमार मंडल, योगेश कुमार मंडल, विरेन्द्र कुमार मंडल, संदीप कुमार मंडल, जैकी कुमार मंडल शामिल है।

वहीं, देवघर जिले के बुढई थाना क्षेत्र के दारवे गांव के धनराज मंडल और करमाटांड-रिंगोचिंगो गांव के रामकिशुन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। ताराबहाल का जाहिद अंसारी भागने में सफल रहा।

इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 94 हजार रुपये नकद, 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 5 एटीएम और दो बाइक जब्त की गई हैं।

ये सभी साइबर ठग लोगों को फोन कर मैसेज भेजकर, मोबाइल और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर बिजली विभाग के आरटीओ अधिकारी व अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। बिजली बिल के नाम पर ठगी करने के आरोप में अब तक 50 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मौके पर साइबर डीएसपी मंजरुल होड़ा, साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार व अन्य मौजूद थे।