Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

झारखंड: बिजली बिल के नाम पर ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जेल

झारखंड की जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को करमाटांड थाना क्षेत्र से दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी साइबर ठग करमाटांड थाना क्षेत्र के अलावा देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस संबंध में साइबर थाने में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार, नारायणपुर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक विश्वनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों को ताराबहाल, रिंगोंचिंगो और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड में छापामारी की। इस दौरान कुल 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साइबर ठग भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार साइबर ठगों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव के सब्बीर अंसारी, रामजान अंसारी, ताहीर अंसारी, हेठ करमाटांड़ गांव से प्रमोद कुमार मंडल, योगेश कुमार मंडल, विरेन्द्र कुमार मंडल, संदीप कुमार मंडल, जैकी कुमार मंडल शामिल है।

वहीं, देवघर जिले के बुढई थाना क्षेत्र के दारवे गांव के धनराज मंडल और करमाटांड-रिंगोचिंगो गांव के रामकिशुन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। ताराबहाल का जाहिद अंसारी भागने में सफल रहा।

इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 94 हजार रुपये नकद, 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 5 एटीएम और दो बाइक जब्त की गई हैं।

ये सभी साइबर ठग लोगों को फोन कर मैसेज भेजकर, मोबाइल और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर बिजली विभाग के आरटीओ अधिकारी व अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। बिजली बिल के नाम पर ठगी करने के आरोप में अब तक 50 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मौके पर साइबर डीएसपी मंजरुल होड़ा, साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार व अन्य मौजूद थे।