Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
बिहार

बिहार: तीन बच्चों की मां दो बच्चों के बाप के साथ फरार, जाते-जाते बच्चों से कही ठीक से रहना, अपना और अपने पिता का ख्याल रखना, मुझे किसी और से प्यार हो गया है, मैं उसके साथ जा रही हूं

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंकाने वाला व अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानने के बाद आप हंसेंगे और अजीब महसूस करेंगे। जी हां, तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता में प्यार हो गया।

दोनों के पहले से ही अपने-अपने जीवनसाथी हैं और इसके बावजूद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। ऐसे में एक दिन महिला घर से निकलने लगी, इस दौरान पति ने समझाया रुक गयी। हालांकि पति के जाते ही वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर जाने लगी। मां को जाते देख तीनों बेटे रोने लगे। उसके बाद मां ने सबको बहुत समझाया। माँ ने कहा, ‘बेटा, मुझे माफ़ कर दो। तुम तीनों ठीक से रहना। अपने पिता का भी ख्याल रखना। पापा जो कहें वही करना। मुझे किसी और से प्यार हो गया है। मैं उसके साथ जा रही हूं।

आपको बता दें कि उसका प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है। जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के अंझरी गांव से तीन बच्चों की मां दो बच्चों के पिता प्रेमी के साथ फरार हो गई है, जिसके चलते पीड़ित पति ने ओपी पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है।

उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, इस संबंध में अंझरी गांव के पीड़ित पिता अशोक सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी किरण देवी बच्चों के कपड़े खरीदने के बहाने मोहनपुर आई थी और वहां से वह गांव के ही शाहनवाज आलम को लेकर भाग गई, वहीं शाहनवाज आलम भी दो बच्चों का बाप है

वहीं उसकी पत्नी के भागने से उनके तीन बच्चों का हाल बेहाल है और बताया जा रहा है कि बच्चों की उम्र भी 15 साल 13 साल 10 साल है। इसको लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद उसने थाने में आवेदन कर पत्नी के तलाशी की गुहार लगाई।

इस मामले में मोहनपुर ओपी प्रभारी जीवेश ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।