Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Bihar News: पैर नहीं दबाने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बिगहा गांव में उस समय सनसनी फैल गयी। जब एक पति ने अपनी पत्नी की लकड़ी के बर्तन से वार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मुन्ना शर्मा नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी से पैर दबाने को कहा। लेकिन पत्नी ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर पैर दबाने से मना कर दिया।

पत्नी की बात सुनकर पति आगबबूला हो गया और लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पत्नी रिंकी देवी की मौत हो गयी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने रिंकी देवी के मायके वालों को दी। जैसे ही विवाहिता की मौत की खबर मिली। परिजन मायके से भागते हुए आए और घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि परिजन का कहना है कि वह पहले से ही सनकी स्वभाव का व्यक्ति था और उसकी दवा भी चल रही थी। इस वजह से इस शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर हत्या कर दी है।

रिंकी देवी के परिजनों का कहना है कि उसका पति पहले भी उसके साथ मारपीट करता था। इसे लेकर कई बार आपसी सहमति भी बनी। लेकिन वह अपनी आदत से लाचार था। इसी के चलते यह घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।