Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
बिहार

बिहार : ड्राई बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन जिलों में 19 लोगों ने गंवाई जान

जहरीली शराब

पटना : बिहार में इस बार होली में शराबबंदी के दावों की पोल खुल गई है। इधर, बिहार के विभिन्न जिलों से शराबबंदी के बावजूद करीब 19 लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है। भागलपुर, बांका और मधेपुरा में कई लोगों ने अपनी जान ले ली। शराब पीने से सभी की मौत हो गई।

हालांकि, आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। भागलपुर के अंदर 7 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, जबकि बांका में 8 और मधेपुरा में 4 लोगों की मौत हुई है।

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोगों में एक जैसे लक्षण दिखे। सभी को पेट दर्द, उल्टी और आंखों की रोशनी जाने की शिकायत थी। कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जबकि कुछ को भागलपुर रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।

भागलपुर जिले में सात लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मौत शराब पीने से हुई है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। विवि क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में पांच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसमें एक की शनिवार शाम और चार की रविवार सुबह मौत हो गई। इसके अलावा नारायणपुर प्रखंड में भी दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक की शनिवार शाम को और दूसरे की रविवार की सुबह मौत हो गई। जबकि चार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत जहरीली शराब के नशे मेंपीने से हुई है। सूत्रों की मानें तो होली के दौरान जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हो गए थे। जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। तीनों मृतक गांव दिघी के रहने वाले हैं जबकि एक मुरलीगंज मैं बाजार के वार्ड 9 का रहने वाला है। हालांकि पुलिस और परिजन शराब से हुई मौत से इनकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस ने आनन-फानन में हर शव को रात के अंधेरे में जला दिया।

image – file photo


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *